बरसाना में आज खेली जाएगी लठमार होली, देश-विदेश से लोग पहुंचे यहां का रंग बिरंगा नजारा देखने
Feb 28, 2023, 09:11 AM IST
आज मथुरा के बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठमार होली होली खेली जाएगी. होली के उत्सव को देखने के लिए देश विदेश से लोग मथुरा बरसाना पहुंचे हुए हैं. यहां पर कहीं फूल की होली तो कहीं रंग गुलाल की होली खेली जा रही है. बता दें लठमार होली को लेकर बरसाना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...