पलाश चंदेल को पकड़ने नेता प्रतिपक्ष के घर पड़ा छापा, बेटा रेप केस में फरार VIDEO
Jan 23, 2023, 17:48 PM IST
MP NEWS: नेता प्रतिपक्ष नारायण के घर पर पुलिस ने छापा मारा है. आपको बता दें की नैला स्थित आवास पर रेप केस के चलते पुलिस ने छपा मारा है , पलाश चंदेल प्रतिपक्ष चंदेल का बेटा है , जिसपर जंजगिर में रहने वाली एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है , युवती ने रायपुर के महिला थाने में पलाश के ख़िलाफ़ एफ़ आई आर ( FIR ) दर्ज कराई है , युवती ने कहा पलाश ने शादी का झांसा दे कर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. Video