300 करोड़ के बांध में हुआ रिसाव, मुंबई-आगरा हाइवे बंद
Aug 12, 2022, 13:00 PM IST
धार जिले में कारम डैम में पानी रोकने बनाए गए मिट्टी के डेम में रिसाव से गुरुवार को हडक़ंप मच गया था. अब रिसाव बढ़ने से डैम फूटने की कगार पर पहुंच गया है. ये डैम 304.44 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है.