बजरंगी भाईजान स्टाइल में कांटो के नीचे से तेंदूए ने भारत में मारी ऐसी एंट्री, लोगों को याद आया रिफ्यूजी फिल्म का गाना
Mar 20, 2023, 16:04 PM IST
पाकिस्तान के एक तेंदुए ने भारत में ऐसी एंट्री मारी है कि सोशल मीडिया पर हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान से तेज रफ्तार में आ रहा तेंदुए ने बजरंगी भाईजान स्टाइल में कंटीले तारों के नीचे से घुसकर शानदार स्टाइल में भारत में घुसपैठ मारी है. तेंदुए की स्टाइल इतनी अलग है कि लोग उसकी बिना तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं.सोशल मीडिया पर लोगों को रिफ्यूजी फिल्म का फेमस गाना याद आ रहा है. 'पंछी, नदियां, पवन के झोंके...कोई सरहद न इन्हें रोके.' फिल्म रिफ्यूजी का यह गाना हर किसी ने सुना होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.