Sagar Trapped Leopard Video: खेत में फेंसिंग में फंसा तेंदुआ! रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम
Jan 20, 2023, 17:54 PM IST
Sagar Leopard News: सागर जिले बण्डा के पास ग्राम भरतपुर में खेत के अंदर तार फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया. जिसके बाद वन विभाग अमल मौके पर पहुचां.कल रात से फंसा तेंदुआ मौके पर वन विभाग और पुलिस मौजूद है.पन्ना रिजर्व टाईगर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम.