तार की फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू टीम पहुंचने से पहले लोगों की लगी भीड़, देखिए video
Jan 06, 2023, 14:34 PM IST
वन क्षेत्र ग्राम पौड़ी के जंगल में वन विभाग के तार फेंसिंग में एक तेंदुआ (panther trapped in wire) फंस गया. तेंदुए की फंसे होने की खबर गांव वालों ने सुबह डायल 100 को दी तो पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है. तार में फंसे होने के कारण तेंदुआ घायल है और वो कभी भी बहार निकल सकता है. वहीं लोगों को पहले ही रास्ते में रोक दिया है. बांधवगढ़ नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम पहुंचने वाली है. जिसका इंतजार हो रहा है. ग्रामीणों और सभी को 1 किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया है. देखिए Video