रीवा के सोलर पावर प्लांट बदवार में दिखा तेंदुआ, तेंदुए को देखकर सिक्योरिटी गार्ड भागे
Feb 21, 2023, 15:30 PM IST
रीवा के सोलर पावर प्लांट बदवार में कल देर रात को कुछ तेंदुए सिक्योरिटी गार्ड वालों को नज़रआए, जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड वालों ने तेंदुए के दस्तक की देने की आवाज सुनी वो तुरंत भाग खड़े हुए. तेंदुए को देखते ही प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कल देर रात की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. आप भी देखिए इन तेंदुए का ये वायरल वीडियो...