Lion Attack video: बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो! गुस्सैल शेर ने अपने मालिक पर ही कर दिया भयानक हमला
Apr 01, 2023, 14:24 PM IST
Lion Attack On Man: जंगल का राजा शेर के बारे में तो आप सबने सुना है कि वह जब शिकार करता है तो मौत के घाट उतार कर ही दम लेता है. हालांकि, आजकल आप शेरों के वीडियो को देखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म( Social media Platform) पर जाते हैं. जहां पर आपको कई ऐसे वायरल वीडियो (viral videos) मिल जाएंगी. इसी बीच शेर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शेर (lion attack videos)ने अपने ही मालिक पर जोरदार हमला कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो.