Turtle Chases Lion: शेर के पीछे पड़ गया कछुआ, नहीं पीने दिया पानी, हिम्मत की दाद देकर चलता बना जंगल का राजा
Apr 17, 2023, 13:56 PM IST
Turtle Chases Lion: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और जंगल के सभी जानवर शेर से डरते हैं. यहां तक कि जंगल के बाहर रहने वाले जीव जंतु भी शेर के खौफ से वाकिफ हैं. लेकिन सोचिए कि कोई शेर किसी नदी के किनारे पानी पीने जाए और पानी में रहने वाला छोटा सा जीव उसे आंख दिखाने लगे तो यह शायद चौंकाने वाली बात होगी. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कछुआ एक शेर से भिड़ गया है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.