lion video: बीच जंगल शेर का रोमांस हुआ शुरू, पर्यटकों ने बंद कर ली आंखें
lion video: जंगल का राजा शेर होता है, वहां उसी का राज चलता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप खुद भी यही कहेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का कपल बीच में ही रोमांस करने लगता है. इस बीच पर्यटकों की गाड़ी भी बीच में अटक जाती है. देखिए video