Lion Viral Video: इस महिला ने शेर के साथ की ऐसी हरकत,भड़क गए लोग
Jan 13, 2023, 00:21 AM IST
Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शेर के बाड़े के बाहर दो महिलाओं को बैठे देखा जा सकता है.जिनमें से एक महिला शेर का मज़ाक उड़ा रही है. बता दें कि महिला की इस हरकत से नेटिज़न्स भड़क गए. बता दें कि इस वीडियो को यूजर Angie Karan ने ट्विटर पर शेयर किया और IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने भी इसे फिर से शेयर किया.