Lionel Messi को फुटबॉल का जादूगर यूं ही नहीं कहा जाता! ये video है सबूत
Dec 18, 2022, 17:44 PM IST
अब से कुछ ही देर में कतर में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें भिड़ेंगी. पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर लगी हुई हैं. खासकर लियोनेल मेसी के दुनियाभर में फैले समर्थक खासतौर पर इस मैच का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह शायद मेसी का अखिरी वर्ल्ड कप होगा और मेसी के पास आखिरी मौका है अपने देश को वर्ल्ड कप विजेता टीम बनाने का. इस बीच मेसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फुटबॉल के साथ जादूगरी करते दिख रहे हैं. यह वीडियो मेसी के टैलेंट का शानदार नमूना है.