Sagar Video: शराबियों की मौज! कंटेनर पलटते ही मची शराब की लूट, लोग भरने लगे गैलन-गैलन
Sagar Video: एमपी के सागर में आज शराब प्रेमियों को उस समय मजा आ गया जब शराब से भरा एक कंटेनर पलट गया और फिर उसमें से शराब का रिसाव होने लगा. शराब प्रेमी बहती शराब को बोतलों और पॉलीथिन की थैलियों में भरकर ले गए. दरअसल दोपहर में जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेगमगंज रोड पर नाले के पास शराब से भरा एक कंटेनर आ रहा था, तभी सड़क पर एक गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर एक खंभे से टकराकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.