Liquor Party: कंट्रोल रूम में अनकंट्रोल कर्मचारी, उज्जैन से शराब पार्टी का वीडियो वायरल
Sep 15, 2022, 16:44 PM IST
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: बड़नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरसोदखुर्द स्थित विद्युत मंडल कंट्रोल रूम का 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कंट्रोल रूम के अंदर कुछ लोग शारब पार्टी करते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है यह सभी मंडल के शासकीय कर्मचारि हैं. वीडियो वायरल होने पर कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव ने जांच करानी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुष्टि होने पर वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुल 4 लोग बैठकर शराब पी रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोगों का नाम मोती मेहरा है जो ग्राम खरसोदखुर्द में ही बाबु के पद पर है, दूसरा लोकेन्द्र गेहलोत जो कि बाबू के पद पर है और लोहाना गांव की ग्रीड का है, तीसरा अतुल वर्मा भी बाबू है, और चौथा विनोद भी बाबू के पद पर पदस्थ बताया जा रहा है.