चिल्लर के चक्कर में युवकों ने सेल्समैन को जमकर पीटा! सामने आया CCTV
Jul 26, 2022, 13:46 PM IST
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जिसमें कुछ युवकों ने शराब दुकान के सेल्समैन को जमकर पीट दिया. दरअसल शराब दुकान में खुले पैसों को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में युवक ने अपने साथियों के साथ सेल्समैन को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीट दिया. मारपीट में घायल सेल्समैन ने कोनी पुलिस थाने में शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी सेल्समैन को पीटते दिख रहे हैं.