Police Action Video: स्कूटी से शराब स्मगलिंग, पुलिस के शिकंजे का वीडियो आया सामने
Police Action Video: मध्य प्रदेश के विदिशा में स्कूटी से शराब की स्मगलिंग का मामला सामने आया है. अवैध शराब पर पुलिस ने शिकंजा कसा इसका वीडियो सामने आया है. इसें देखा जा रहा है कि स्कूटी की डिक्की में शराब भरी गई थी. मामला सिविल लाइन क्षेत्र में अहमदपुर रोड का है. बता दें इस समय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे विदिशा में धर पकड़ चालू है.