छोटे बच्चे ने मेमने को उसकी मां को खोजने में की मदद, यूजर्स ने की तारीफ
Jun 12, 2022, 21:31 PM IST
एक छोटे बच्चे का एक मेमने की मां को खोजने में मदद करना का एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. नेटिज़न्स को ये वीडियो बहुत प्यारा लगा और लड़के की बहुत प्रशंसा हो रही है. रील में दिखाई दे रहा है कि मेमना अपनी मां से दूर हो गया था और रोते-रोते उसे हर जगह ढूंढ रहा था. बता दें कि रील को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 191k लाइक्स मिले हैं.