Little Boy Video: काश ये मेरा बच्चा होता! इसकी कला का वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे
May 16, 2023, 06:55 AM IST
Little Boy Singing Bhajan: सोशल मीडिया पर एक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बच्चा भजन कीर्तन करते नजर आ रहा है. भजन के दौरान बच्चा जिस तल्लीनता और आनंद के साथ वाद्य यंत्र बजा रहा है, उसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग बोल रहे हैं कि ये सनातनी संस्कार है. पहले से वायरल वीडियो को अभी बीजेपी नेता हितानंद शर्मा ने पोस्ट किया है.