Haryanvi Little Girl Dance: हरियाणवी गाने में इस छोटी बच्ची ने किया शानदार डांस, क्यूटनेस भी बना रही है दीवाना
Apr 16, 2023, 16:04 PM IST
Haryanvi Little Cute Girl Dance: सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ डांस वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमको खूब पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो कर धूम मचा रहा हैं. छोटी बच्ची सपना चौधरी के गाने पर शानदार डांस कर रही हैं. शादी में आए लोगों भी बच्ची का डांस देख खूब तालियां बजाते हैं. देखिए वीडियो.