Little Girl Dance Viral Video: हरियाणवी गाने `Paati Paati Jeans` पर बच्ची ने किया गजब का डांस, एक्सप्रेशन से लूट लिया यूजर्स का दिल
Feb 20, 2023, 16:22 PM IST
Little Girl Dance Viral Video: वीडियो में एक प्यारी सी छोटी बच्ची एक्सप्रेशन के साथ कमर मटका-मटका कर गजब का डांस रही है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना 'Paati Paati Jeans' जिस पर बच्ची झूमकर नाच रही है. इस वीडियो को अब तक 47.4 मिलियन बार देखा जा चुका है और 3. 3 मिलियन लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. देखिए वीडियो.