`पीनी छोड़ दी` पर छोटी बच्ची ने बरपाया कहर, वीडियो देख यूजर्स हुए गदगद
Oct 31, 2022, 16:11 PM IST
little girl dance: हरियाणवी गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. फिलहाल एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो गदर काट रहा है. 'मैंने पीनी छोड़ दी' सॉन्ग पर छोटी बच्ची स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है. जिसमें उसके शानदार ठुमके हर किसी का दिल जीत रहे हैं. यूजर्स भी लड़की के डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो धूम मचा रहा है. देखें अबतक का शानदार डांस वायरल वीडियो....