सपना चौधरी के गाने पर ये डांस स्टेप्स बना देंगे आपका दिन, देखिए Viral Video
Sep 04, 2022, 16:55 PM IST
सपना चौधरी के गाने पर डांस कर इंटरनेट पर खूब फेम कमा रही है ये छोटी बच्ची. बच्ची मटक मटक गाने पर अपनी कमर खूब मटका रही है, जो यूजर्स को थोड़ा हैरत में भी डाल रही है कि इतनी छोटी बच्ची इतना बढ़िया डांस कैसे कर सकती है. नन्ही सी बच्ची अपने डांस मूव्स के कारण ही आज लोगों को बेहद पसंद आ रही है. बात चाहे डांस की हो या एक्सप्रेशन्स की... दोनों ही चीजों में सपना चौधरी को बराबर की टक्कर दे रही है ये बच्ची. इसका हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है.