Pani Chalke Dance Video: इस छोटी सी बच्ची ने किया `पानी छलके` में कमाल का डांस, सपना भी हो जाएंगी फैन
Mar 20, 2023, 15:14 PM IST
Sapna Choudhary Pani Chalke Dance Video: इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी के मशहूर हरियाणवी गाने "पानी चलके" पर एक छोटी सी बच्ची ने कमाल का डांस किया है. कुछ यूजर कह रहे हैं कि वीडियो देखने के बाद सपना चौधरी भी इस छोटी सी बच्ची की फैन हो जाएंगी.