हरियाणवी गाने पर लड़की के डांस ने जीता जनता का दिल, वीडियो ने लगाई आग!
Nov 09, 2022, 22:33 PM IST
Little girl dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने बहुत ट्रेंड में है. आए दिन कोई न कोई गाना इंटरनेट पर छाया रहता है. यूजर्स अक्सर ही फेमस हरियाणवी गानों पर डांस के वीडियो बनाकर यूजर्स के साथ शेयर करते रहते हैं. इसमें बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों के डांस वीडियो मजेदार होते हैं. आप देख सकते हैं कि एक छोटी लड़की स्टेज पर हरियाणवी गाने 'गज का दामन' पर धमाकेदार डांस कर रही है. उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन देख आप भी उसके डांस के फैन हो जाएंगे. देखें viral video