Cute Girl Dance Video: छोटी बच्ची ने किया Haryanvi गाने पर डांस , क्यूटनेस से जीता लोगों का दिल
Mar 08, 2023, 11:55 AM IST
Cute Girl Dance Video:सोशल मीडिया पर बहुत से बच्चों का वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें यह बच्ची हरियाणवी गानों (Haryanvi song) पर जबरदस्त डांस करते हैं . ऐसा ही एक बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है . जिसमें एक क्यूट बच्ची ने (Cute Girl) रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) के गाने 'शरारा गुच्ची वाला' (Sharara Gucci Wala) पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई बच्ची के क्यूट डांस स्टेप्स की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आप भी देखिए प्यारी सी बच्ची का यह वायरल डांस वीडियो..