Viral Video: इस छोटी सी बच्ची ने जनता को सिखाया ट्रैफिक का ऐसा सबक! SP भी हो गईं काफी खुश
Little Girl Viral Video: कटनी के मिशन चौक पर ट्रैफिक पुलिस और सिटी एसपी के साथ सड़क पर खड़ी 8 साल की खुशी यादव पैदल चलने वालों को ट्रैफिक नियम सिखाया. खुशी यादव ने कहा कि जो लोग ट्रिपल सीट कार में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चलते हैं उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए, अन्यथा पुलिस उनका चालान काट सकती है, इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए. लड़की ने अपनी तोतली आवाज में ट्रिपल राइडर में बिना हेलमेट सफर कर रहे लोगों को नियम बताए और जो लोग हेलमेट पहनकर सफर कर रहे थे उन्हें रेड रोज देकर सम्मानित किया गया. वहीं, सिटी एसपी ख्याति मिश्रा बच्ची की ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता देखकर काफी खुश हुईं और नन्हीं खुशी यादव की तारीफ की और जनता से अपील की कि नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है ताकि आप किसी भी दुर्घटना से बच सकें. हेलमेट पहनें और सवारी करें.
रिपोर्ट:(नितिन चावरे/)