बच्ची की आवाज पर फिदा हुए शाहरुख खान, खूबसूरत तरीके से जवान के इस गाने को किया रिक्रएट
Girl Song from Shahrukh Khan 'Jawaan': शाहरुख खान ने फिल्म "जवान" के एक गाने पर एक छोटी बच्ची ने बहुत ही शानदार गाना गाया है. बच्ची ने अपनी कमाल की पर्पोमंस ने सुपरस्टार शाहरुख खान को मंत्रमुग्ध कर दिया. लड़की और शाहरुख खान के बीच की यह दिल छू लेने वाली बातचीत एक वायरल सनसनी बन गई है.