Cute girl dance: शादी में छोटी बच्ची के डांस ने जीता पास बैठे मेहमानों का दिल, वीडियो देख आपको भी हो जायेगा प्यार
May 27, 2023, 11:31 AM IST
सोशल मीडिया पर हम रोज कई क्यूट-क्यूट बच्चों के डांस वीडियो को देखते हैं, उनमें से कई वीडियो इतने शानदार होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं.अब इसी बीच एक छोटी सी बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में क्यूट बच्ची शादी में हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' पर शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई लड़की के डांस को देखकर हैरान हो गया है. आप भी देखिए....