Indore में Pravasi Bharatiya Sammelan के दौरान जमकर थिरकीं महिलाएं, देखिए जोश से भरा लाइव वीडियो
Jan 09, 2023, 11:55 AM IST
Pravasi Bharatiya Sammelan in indore: आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंदौर में हैं. वो प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने सुबह 9.45 पर इंदौर पहुंचें. उनके स्वागत के लिए सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) मौजूद रहें. इस दौरान इंदौर की घरती पर जश्न का माहौल है. महिलाएं जमकर थ्रकती दिख रही हैं. देखिए लाइव वीडियो (Live Video From Indore).