Live death in Ramleela: हनुमान बना युवक मंच पर गिरा, डांस के दौरान मौत
Oct 03, 2022, 00:11 AM IST
Live death in Ramleela: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें दिखाई दे रहा है की हनुमान का रोल निभा रहा युवक मंच पर अचानक गर जाता है. कुछ समय में उसकी मौत हो जाती है. वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आयोजित एक रामलीला कार्यक्रम का बताया जा रहा है.