Leopard Rescue Video: तार का फंदा डाल तेंदुए को फंसाया, देखें LIVE रेस्क्यू का वीडियो
Jan 08, 2023, 09:19 AM IST
LIVE Rescue Video of Leopard: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है तेंदुआ तार से बनाएं एक फंदे में फंस गया था. वन विभाग को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वहां पहुंचकर पहले तेंदुए को बेहोश किया उसके बाद इसे तार के फंदे बचाया. बाद में लेपर्ड का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे नौरादेही अभ्यारण छोड़ दिया गया. घटना सागर के उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र बांदरी के अंतर्गत बीट आराटीला की है. पुलिस और वन विभाग सर्चिंग चलाकर आरोपी की तलाश कर रही हैं.