कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो..! एक चूक से कुंड में गिरी कार, जाते-जाते ऐसे बची बाप-बेटी की जान
Aug 07, 2023, 17:27 PM IST
Live Video: Indore के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार कार गिर गई. कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए. फिर दोनों को बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूद गए. बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.