Manvendra Singh Accident Video: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के एक्सीडेंट का LIVE वीडियो आया सामने, 200 की स्पीड में थी कार
Manvendra Singh Accident Video: राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) की कार दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पूर्व सांसद की कार अपनी सड़क से नीचे उतरकर दूसरी साइड वाली रोड पर चली जाती है.