इधर नजर हटी उधर हुई चोरी, दिन दहाड़े 1 लाख 14 हजार रुपए पार, देखें Video
अर्पित पांडेय Wed, 04 Dec 2024-2:53 pm,
Theft Live Video: दमोह शहर में चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दमोह शहर के कचोरा मार्केट का है, जहां फ्रूट्स के थोक व्यापारी अमन यादव की दुकान पर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है. दरअसल, अमन अपनी दुकान में बैठे थे और कुछ पल के लिए वो पड़ोस की दुकान पर केले का सौदा करने गए, लेकिन जब लौटकर आये तो उनका काउंटर टूटा था और रुपये गायब थे. जब सीसीटीवी खंगाला तो महज 15 सेकेंड एक चोर आया और 1 लाख 14 हजार रुपए लेकर भाग गया. चोरी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.