Viral Video: बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई छिपकली, देखिए मुकाबले में किसकी गई जान
Mar 20, 2023, 17:43 PM IST
Viral Video of Lizard Fight with Snake: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप ने एक छिपकली के बच्चे को पकड़ लिया है और अपने शिकार पर खुद को कसकर लपेट लिया है. इस बीच, मां छिपकली, जो एक दीवार से चिपकी हुई है, अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप से लड़ती है.आगे देखिए क्या हुआ...