कैंसिल चेक से ही लोन को प्रोसेस करने वालों ने निकाल लिए पौने दो लाख रुपये
Sep 20, 2022, 22:16 PM IST
Loan Fraud: लोन दिलाने के नाम पर फॉर्मेलिटी और कैंसिल चेक लिया. कैंसिल चेक की इंक हटाकर नया अमाउंट भरकर फ्रॉड करने वालों ने एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए. एमपी के गोटेगांव में ऑटो डील कारोबारी मनोज सेन से एक लाख सत्तर हजार रुपये की ठगी की गई जिसकी शिकायत मनोज द्वारा थाना गोटेगांव एवं पुलिस अधीक्षक ऑफ़िस की सायबर सेल में की है.