Lok Sabha Election: VD शर्मा का प्रचंड जीत का दावा, बताया लोकसभा चुनाव में MP में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी?
Lok Sabha Election: चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है. वीडी शर्मा ने कहा कि आचार संहिता के संकेत मिले हैं. भाजपा केवल चुनाव घोषित होने पर ही चुनाव नहीं लड़ती. हर बूथ पर चुनाव जीतते ही अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है और हम कमल के फूल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एमपी में लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य की 29 में से 29 सीटें जीतेगी. बीजेपी हर बूथ जीतने का संकल्प लेकर मैदान में उतर रही है.