Lok Sabha Election: इस जिले में मतदान केंद्रों में मचा हाहाकार! टेंट धराशायी, लाइट गुल, जानें मामला?
Lok Sabha election 2024: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. ऐसे मौसम में सतना जिले के मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा . बदले मौसम का असर सतना जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले में तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर बारिश हुई है. बारिश के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई मतदान केंद्रों पर तंबू टूट गए और कई जगहों पर लाइटें भी बंद हो गईं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.