Lok Sabha elections: प्रत्याशी बनने के बाद BJP पर बरसे भूरिया! बोले- अगर विकास चाहिए तो कांग्रेस को जिताएं
अभय पांडेय Sun, 24 Mar 2024-3:46 pm,
Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव में रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस टिकट को लेकर चल रही उथल-पुथल खत्म हो गई है. कांग्रेस आलाकमान ने कांतिलाल भूरिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है. टिकट मिलने के बाद कांतिलाल भूरिया ने चर्चा में कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मुझे टिकट दिया है. निश्चित ही रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर की जनता मुझे आशीर्वाद देगी. बीजेपी को एहसास हो गया है कि वह हारने वाली है, इसलिए उसने नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. भूरिया ने आगे कहा कि हमने विकास की बात की है और बीजेपी ने 20 साल तक मध्य प्रदेश और 10 साल तक दिल्ली में शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली और कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया, इसलिए यह झूठ बोलने वाली पार्टी है और बाद में भूल जाती है झूठ बोलना. ये जुमलेबाजी वाली पार्टी है. हमारे क्षेत्र के मतदाता भाई-बहन इस पार्टी के कहने पर नहीं आए और अगर सभी को विकास चाहिए तो कांग्रेस को जिताएं.