MP Politics: खंडवा से अरुण यादव को क्यों नहीं मिला टिकट? कांग्रेस प्रत्याशी ने बताई असली वजह
MP Politics: खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार नरेंद्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका दिया वह अब इस लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसदों और कांग्रेस पार्टी के किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और निश्चित ही चुनाव जीतेंगे. नरेंद्र पटेल ने अरुण यादव का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी और अन्य कांग्रेस के दावेदारों की सहमति के बाद ही उन्हें कांग्रेस पार्टी ने यह टिकट दिया है. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र पटेल ने कहा कि पूर्व सांसद अरुण यादव चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. इसलिए पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. नरेंद्र पटेल ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवकुमार सिंह, स्वर्ग कालीचरण सकरगाए, स्वर्गीय ताराचंद्र पटेल और पूर्व सांसद अरुण यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचकर इन पूर्व सांसदोंद्वारा किए गए विकास के कार्यों को गिनाएंगे और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.