Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की लोकसभा दौड़ में राजघराने! सिंधिया के अलावा चुनावी मैदान में ये उम्मीदवार?

अभय पांडेय May 22, 2024, 13:37 PM IST

MP Candidate Coming From Royal Family: मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनावों में, शाही परिवारों से आने वाले तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो 2019 में चार से 1 कम हैं. ग्वालियर के सिंधिया राजवंश से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), राघौगढ़ के दिग्विजय सिंह (राजगढ़) और हिमाद्री सिंह शहडोल की आदिवासी-आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link