Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की लोकसभा दौड़ में राजघराने! सिंधिया के अलावा चुनावी मैदान में ये उम्मीदवार?
अभय पांडेय Wed, 22 May 2024-1:37 pm,
MP Candidate Coming From Royal Family: मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनावों में, शाही परिवारों से आने वाले तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो 2019 में चार से 1 कम हैं. ग्वालियर के सिंधिया राजवंश से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), राघौगढ़ के दिग्विजय सिंह (राजगढ़) और हिमाद्री सिंह शहडोल की आदिवासी-आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही हैं.