MP Video: बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में खाने की लूट, 3000 लोगों का खाना पल में साफ
MP Video: मुरैना में बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में खाने की ऐसी जमकर लूट हुई की 3000 लोगों के खाने को चंद मिनट में लोग समेट ले गए. वहीं खाना लूटने के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई. खाने के लूट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...