इस गांव में एक साथ होती है भगवान राम और रावण की पूजा,गांव वालों ने बताई ये वजह
Oct 04, 2022, 19:36 PM IST
Balod Tarri Dussehra: छत्तीसगढ़ के बालोद के ग्राम तार्री में रावण की पूजा की जाती है तो वहीं रोड के दूसरी तरफ भगवान राम का भी मंदिर बनाया गया है.लोगों का कहना है कि रावण ज्ञानी तो था ही,लेकिन बुराई पर अच्छाई की जीत भी हुई है.जहां भगवान राम एक आदर्श माने जाते हैं और ऐसे में राम की भी पूजा की जानी थी.जिस वजह से ग्रामीणों ने फिर बाद में राम भगवान की मंदिर का निर्माण कराया.