MP के इस गांव में नाग देवता के रूप में प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण, देखने जुटी भीड़ VIDEO
Oct 27, 2022, 07:44 AM IST
मुरैना गांव में तालाब के किनारे बड़ी संख्या में खड़े हैं, यह लोग आखिर किसे निहार रहे हैं? दरअसल दीपावली के दूसरे दिन पड़वा को मुरैना गांव के इस तालाब में भगवान श्री कृष्ण नाग देवता के रूप में प्रकट होते हैं और उनके दर्शन के लिए पूरे इलाके से हजारों की संख्या में लोग यहां इकट्ठे होते हैं. स्वामी परिवार के द्वारा तालाब के किनारे पूजा अर्चना की जाती है और उसके बाद इस तालाब से अचानक भगवान नाग देवता के रूप में प्रकट होते हैं. इस वर्ष भी नाग तालाब के अंदर से प्रकट हुए और लोगों ने उन उनका दर्शन किया. देखिए VIDEO