पुलिस ने ढूंढे गुम हुए 130 मोबाइल, तो लोगों ने जमकर की तारीफ
Aug 26, 2022, 16:33 PM IST
Lost mobile found: कोरबा साइबर पुलिस की टीम ने गुम मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाते हुए पिछले 5-6 महीनों में गुम हुए मोबाइल में से 130 मोबाइल ढून्ढ निकाले हैं. कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल लौटाया गया. लौटाए गए मोबाइलों की कीमत 20 लाख रूपए है. देखिये रिपोर्ट.