`लव डोज` को सुन भूल जाएंगे `बसपन का प्यार`, यहां अभी देखें Video
Jul 31, 2021, 15:40 PM IST
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आने वाले कुम्हाररास गांव से एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. भोगेंद्र बघेल नामक बच्चा करीब 8 साल पहले जब चौथीं कक्षा में था, उस दौरान उसने सिंगर हनी सिंह का फेमस 'लव डोज' गाना गाया था. स्कूल फंक्शन से नजर आ रहे इस परफॉर्मेंस में बच्चे ने रस्सी का माइक बनाया, इस गाने पर उसके दोस्तों ने बाल्टी बजाकर म्युजिक दिया था. बच्चा बड़े ही कॉन्फिडेंस से गाना गाते नजर आया. कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा से ही 'बसपन का प्यार' गाना वायरल हुआ था. यहां देखिए Love Dose Song Viral Video