Damoh Love Jihad: उमर फारुख ने राजू बनकर दिया हिंदू लड़की को धोखा, दमोह की लड़की बेंगलुरु में हुई लव जिहाद का शिकार
Jun 23, 2023, 09:55 AM IST
Damoh Love Jihad: मध्यप्रदेश के दमोह की एक हिंदू लड़की बंगलुरु में लव जिहाद का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि दमोह की रहने वाली लड़की बैंगलुरु के एक कंपनी में काम करने गई. जहां उसकी मुलाकात एक राजू नाम के लड़के से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बढ़ने लगे और इसी बीच राजू जिसका असली नाम उमर फारुख है उसने लड़की के सारे दस्तावेज लेकर उसे ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. देखिए पूरी खबर.