मादा बंदर की ममता, बच्ची को सीने से लगाकर रखा, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Jul 06, 2022, 20:33 PM IST
बिलासपुर: एक मादा बंदर एक छोटी बच्ची को अपना बच्चा समझकर करीब पांच घंटे तक अपने सीने से लगाकर सोई रही है. जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल उस मां की जान उस समय हलक पर अटक गई थी. जब एक मादा बंदर ने आंगन में सो रही उसकी पांच माह की अबोध बालिका को अपने सीने से लगाए रही. मां को डर था कि कहीं बंदरिया कहीं बच्ची को नुकसान न पहुंचा दे. हालांकि बंदरिया पांच घंटे तक बच्ची के साथ लेटी रही, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं पहुंचाई. आखिरकार जू की रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बंदरिया को बच्ची से अलग किया और उसे जंगल में छोड़ा. इस मार्मिक क्षण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. हालांकि ये खबर एक हफ्ते पुरानी है, लेकिन इस खूबसूरत पल को लोग अभी भी देख कर शेयर कर रहे है.. आप भी देखिए VIDEO