पन्ना में टहलते-टहलते ही चमक गई मजदूर की किस्मत, 12 लाख का मिला हीरा
Oct 12, 2022, 19:24 PM IST
पन्ना में घूमने आये मजदूर की किस्मत चमक गई. टहलते-टहलते पन्ना के कमलाबाई तालाब में जेम क्वालिटी का 4.86 कैरेट का हीरा उसे मिला. छतरपुर के पथरगुवां से मजदूर दंगल रैकवार पन्ना आया था. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख आंकी जा रही. वहींं, दूसरा हीरा छतरपुर निवासी दस्सू कोंदर को मिला. हीरापुर टपरियां गांव में 3.40 कैरेट का मटमैला हीरा मिला. दोनो ही हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया.