महेश्वर में हुई मां नर्मदा की भव्य काकड आरती, निकाली गई विश्व की एकमात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा; VIDEO से लें दर्शन लाभ
Jan 09, 2023, 08:25 AM IST
खरगोन (Khargone) जिले की पवित्र नगरी महेश्वर (Maheshwar) में नर्मदा तट आहिल्या घाट (Ahilya Ghat) पर बीती रात में हुई मां नर्मदा (Ma Narmada) भव्य काकड आरती (Bhavya Kakad Aarti) हुई. इससे पहले यहां विश्व की एकमात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा (Mahamrityunjay Rath Yatra) निकली. देर शाम शिव भक्तों ने रस्सी से भगवान का रथ खींचा और फिर काकड आरती में भाग लिया. बता दें ये खास आयोजन पिछले 17 वर्षो से यानी साल 2007 से जनकल्याण और विश्व मंगल हेतु आयोजित होता आ रहा है.